अपनी पढ़ाई के दौरान माक्र्स कम आने के वजह से बहुत अपसेट चल रही थी। इसी बीच ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुडक़र मेडिटेशन सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजयोग के अभ्यास से मुझमें एकाग्रता की शक्ति का विकास हुआ। इससे मेरी पढ़ाई में काफी उन्नती मिली। इसके अभ्यास से आंतरिक शक्तियों का विकास हुआ और विचारों में बहुत ही बेहद आश्चर्यजनक सकारात्मक सोच विकसित हुई। राजयोग के अभ्यास से जीवन जीने की कला के साथ संतुलन और अनुशासन भी आ गया। इससे बुद्धि विकास के साथ निर्णय शक्ति भी तेजी से बढ़ी। जिससे जीवन में वैल्यू की प्रधानता आ गई। इसके लिए मैं परमात्मा पिता का शुक्रगुजार हूं। जो कि राजयोग जैसी कला सिखा कर धन्य कर दिया।
राजयोग के अभ्यास से आंतरिक शक्तियों का विकास हुआ
September 26, 2020 बातचीतखबरें और भी