मझौली भवन के उद्घाटन पर बीके विमला के विचार
शिव आमंत्रण, मझौली। मझौली सेवाकेंद्र के नवनिर्मित प्रभु पसंद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जबलपुर के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला ने कहा, परमात्मा हमारा आनंद का साधन है, शक्ति का साधन है। एक सप्ताह के कोर्स में हम मेडिटेशन सीखाकर परमात्मा का परिचय देते है ताकि उसको याद करके प्राप्ति करना सहज हो सके। परमात्मा के उपर हम मन को लगाते है तो उससे हमे शक्ति मिलती है। उस शक्ति से हमारे जीवन में परिवर्तन आता है। यह है सकारात्मक परिवर्तन। क्रोध करनेवाले का क्रोध धीरे धीरे खतम होता जाता है, अहंकार की जगह निर्माणता आती है। ऐसे एकेक अवगुण निकलते जाते है और अन्य लोगों के सामने हम एक मिसाल बन जाते है।
इस भव्य समारोह का उद्घाटन बीके विमला, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा, पार्षद सुनील जैन, टीआई प्रभात शुक्ला और समाजसेवी दिनेश कांत चौबे समेत अन्य विशिष्ट बहनों की उपस्थिति में दीप जलाकर व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
समारोह से पूर्व भवन का उद्घाटन विधायक अजय विश्नोई और कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला के कर कमलों से संपन्न हुआ जिसके बाद सभी ने ईश्वरीय ज्ञान चर्चा की।