शिव आमंत्रण, लेस्टर। नकारात्मक भावनाएं स्ट्रेस हार्मोन को रिलीज करती हैं, जिनका मानसिक ही नहीं, शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। नकारात्मक भावनाएं हमारे शरीर की एक-एक कोशिका को प्रभावित करती हैं, जिससे कई बीमारिया जन्म लेती है। लेस्टर में ब्रह्माकुमारीज के हारमनी हाउस रिट्रीट सेण्टर द्वारा ट्रांसेंड निगेटिव फीलिंग्स यानि नकारात्मक विचारों से पार जाए इस विषय पर ऑनलाइन टॉक आयोजित हुई जिसे जर्मनी से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डेनिस ने संबोधित किया।
इस मौके पर बीके डेनिस ने कहा, साप्ताहिक कोर्स के बाद सकारात्मक विचारों को आप मन मे स्थान देते है तो राजयोग के आधार से सच्चे सपने साकार होने लगते है। आपका मन खुशीयों की उंची उडान भरने लगता है और नकारात्मक बातों के प्रभाव से मन कोसो दूर रहता है।
नकारात्मकता से ऊपर उठे खुशियों से भरपूर रहे: बीके डेनीस
November 1, 2020 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी