सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर) जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आध्यात्मिक सशक्तिकरण से समाज बनेगा स्वस्थ और खुशहाल
हॉलीवुड स्टूडियो में ब्रह्माकुमारीज़ के गीत की रिकॉर्डिंग हुई - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
हॉलीवुड स्टूडियो में ब्रह्माकुमारीज़ के गीत की रिकॉर्डिंग हुई

हॉलीवुड स्टूडियो में ब्रह्माकुमारीज़ के गीत की रिकॉर्डिंग हुई

अन्तर्राष्ट्रीय समाचार

कैलिफोर्निया। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा रीजऩल कल्चर को लेके विभिन्न भाषाओं में कार्यक्रम बनाए जाते है, इसमें विविध भाषाओं में 1100 से अधिक गीत बनाए जा चुके हैं। जिसमें वेस्टर्न म्यूजिक़ पर आधारित अंग्रेजी गीतों को भी बनाने की शुरुआत की गई है। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया की बीके हरमन कौर द्वारा वेस्टर्न म्यूजिक़ पर आधारित गीत ‘पिलर टू द् मून’ का निर्माण कैलिफोर्निया में हॉलीवुड के कैपिटल स्टूडियो में किया गया है जो कि संस्थान के लिए गौरव की बात है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के इतिहास में ये पहली बार है जब संस्थान के किसी गीत की रीकॉर्डिंग दुनिया की श्रेष्ठ चित्र निर्माण भूमि अमेरिका में की गई हो। अपने प्रभावशाली और अत्याधुनिक रिकॉर्डिंग उपकरणों तथा जाने-माने कलाकारों में फ्रैंक सिनात्रा, नेट किंग कोल, डीन मार्टिन, बारबरा स्ट्रिसैंड, पॉल मैककार्टनी और बीच बॉयज़ के प्रभावशाली लाइन-अप के लिए विश्व प्रसिद्ध है।अन्तर्राष्ट्रीय दर्शकों और ग्लोबल बीके परिवार के लिए प्रस्तुत ये गीत ऑस्ट्रेलिया की बीके हरमन द्वारा लिखित, रचित है और गाया गया है। इस गीत को कैपिटल स्टूडियो द्वारा अरेंज, मिक्स और मास्टर किया गया, वहीं गॉडलीवुड स्टूडियो में इस गीत की एडिटिंग और फिल्मिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी