शिव आमंत्रण, दिल्ली। यह हर्ष का विषय है की उत्तरी दिल्ली नगर निगम अभियांत्रिकी विभाग नरेला क्षेत्र द्वारा, वार्ड नं 34एन के क्षेत्रीय निगम पार्षद आनन्द सिंह आर्य की अध्यक्षता में सेक्टर 21 रोहिणी सीएनजी स्टेशन के सामने वाली रोड को ‘‘ब्रह्माकुमारीज मार्ग’’ नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन नरेला क्षेत्र के चेयरमैन जयेंद्र डबास, बीजेपी के नॉर्थ वेस्ट जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी, निगम पार्षद आनन्द सिंह आर्य, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता मोहन लाल गेरा, करोल बाग स्थित पांडव भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा, रानी बाग एवम रोहिणी क्षेत्र प्रभारी बीके सरला एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सभी का यही संकल्प रहा की ये मार्ग सर्व आत्माओं को शांति, प्रेम एवं खुशी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सीएनजी स्टेशन वाली रोड को नाम मिला ब्रह्माकुमारीज मार्ग
March 30, 2021 दिल्ली राज्य समाचारखबरें और भी

भगवान की याद में पकाये, स्वीकार कराए भोजन को कहा जाता है प्रसाद
दिल्ली 11 September 2021
क्षमा करने के लिए त्याग और ज्ञान है आवश्यक
दिल्ली 12 August 2021