शिव आमंत्रण, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के लेडीज़ सर्कल 144 और राउंड टेबल 283 द्वारा काम टू काँकर कोविड थीम के अन्तर्गत उम्मीद विषय पर विशेष रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू मुख्य वक्ता रहीं। इस अवसर पर बीके मंजू ने कहा, कि जब तक हमारा जीवन है उम्मीद सदा कायम रहती है और ये उम्मीदों का प्रवाह सकारात्मक रूप से चलता रहे तो अति उत्तम होगा। इसके साथ ही बीके मंजू ने वर्तमान समय डर का कारण अपने गलत संकल्प, गलत कर्म, बोल और व्यवहार को बताते हुए सकारात्मक संकल्प, बोल और व्यवहार करने की सलाह दी।
कार्यक्रम की शुरूआत कॉमेंट्री द्वारा परमात्मा की याद से की गई और समापन आयोजकों के आभार प्रकट करने के साथ हुआ।

वर्तमान समय डर का कारण अपने गलत संकल्प
May 26, 2021 छत्तीसगढ़ राज्य समाचारखबरें और भी

नशाखोरी एक सामाजिक बुराई है
छत्तीसगढ़ 27 May 2023
आध्यात्मिक ज्ञान का नया शक्तिकेन्द्र बनेगा त्रिमूर्ति भवन
छत्तीसगढ़ 22 January 2023