सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
नारी को शक्ति बनाने का ऐसा संकल्प कि सारी जमीन-जायजाद बेचकर ट्रस्ट बनाया, संचालन की जिम्मेदारी सौैंपी और खुद हो गए पीछे दूसरों के प्रति मधुरता और करुणा का व्यवहार रखें आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प ब्रह्ममुहूर्त में राजयोग मेडिटेशन से की नव वर्ष की शुुरुआत ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस
लाइट हाउस से पूरे राज्य में फैलाए ज्ञान की रोशनी,पवित्रता - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
लाइट हाउस से पूरे राज्य में फैलाए ज्ञान की रोशनी,पवित्रता

लाइट हाउस से पूरे राज्य में फैलाए ज्ञान की रोशनी,पवित्रता

बिहार राज्य समाचार

उद्घाटन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के विचार

लाइट हाउस का उद्घाटन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार तथा अन्य।

शिव आमंत्रण, पटना। पटना के शेखपुरा स्थित लाइट हाउस मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मेडिकल प्रभाग के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. बनारसी लाल शाह, माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रूक्मणि, पटना से बीके संगीता समेत अन्य विशिष्ट गणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की तथा ब्रह्माकुमारीज़ के समाजसेवी कार्यों की जमकर सराहना ही। श्री. नीतिश कुमार ने कहा, ईश्वरीय ज्ञान की रोशनी, पवित्रता एवम् सुख-शान्ति की ऊर्जा इस लाइट हाउस से पूरे राज्य में फैले।
उन्होने कहा, यह विश्वव्यापि संस्था पटना तथा समूचे बिहार में आध्यात्मिक शिक्षा, सहज राजयोग, ध्यान एवम् चरित्र निर्माण की निस्वार्थ एवम् निश्चल सेवा प्रदान कर रही है। पूरे बिहार एवम् अनेक गांवों में जाकर ब्रह्माकुमार भाई-बहने हजारो लोगों की जीवन शैली को स्वस्थ एवम् सकारात्मक बना रहे है। बुरी आदते, व्यसन, नशा, विकार एवम् सभी प्रकार की बुराइयों से लोगों को मुक्त कर रहे है।
बीके रूक्मणि दीदी ने अपने आशीर्वचनों में कहा, भले ही हम अलग अलग धर्मों मे हो लेकिन मूलत: हम सब एक परमपिता परमात्मा के बच्चे है। बेली रोउ पर स्थित यह राजयोग मेडिटेशन सेंटर यहां के लोगों के जीवन को श्रेष्ठ और सुखमय बनाने में आध्यात्मिक लाइट हाउस का काम करेगा।
बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने वातावरण में हो रहे सुख शांति के अनुभवों की प्रशंसा करते हुए राजयोग सीखने की इच्छा जाहिर की।
बीके डॉ. बनारसी लाल शाह ने इस संस्था के द्वारा गत 84 वर्षोंसे की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। सभी का स्वागत डा. पूनम ने किया तो आभार डॉ. प्रमोद ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *