शिव आमंत्रण ,पुसहो, बिहार। 2011 मेंं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा बताया जा रहा राजयोग अभ्यास से जुड़ा। उससे पहले मैं शराब बहुत ही पिया करता था। जिंदगी नर्कमय हो चुका था। बुरी संगत सब कुछ कर दिया था। क्रोध बहुत आता था। एक दिन हमारी मुलाकात एक ब्रह्माकुमार भाई से हुई उसके बाद हमने राजयोग का प्रशिक्षण लिया। सातवें दिन ही सब बुराईयों को त्याग कर बुरी संगती को भी छोड़ दिया। रोजाना परमात्म मुरली महावाक्य और राजयोग ने जीवन को बदलकर रख दिया। आज के युवाओं से यही कहुंगा कि संगत हमारे जीवन पर बहुत ही बड़ा प्रभाव डालता है इसलिए गलत संगत से बचें। मेडिटेशन सीखें।
रोजाना परमात्म मुरली और राजयोग ने जीवन को बदलकर रख दिया
July 18, 2021 बातचीतखबरें और भी