शिव आमंत्रण, वेंबले। कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन के उपाय अपनाए थे, ऐसे हालात में कई लोगों को अकेलेपन का भी सामना करना पड़ा जिससे गुजऱने वाले लोगों में डिप्रेशन की समस्या बढ़ती हुई देखी गई। लोग अकेलेपन से कैसे दूर हों इस पर खास जानकारी देने के लिए ओवरकमिंग लोनलीनेस विषय पर इंग्लंड के वेंबले में ब्रह्माकुमारीज़ के इनर स्पेस द्वारा विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई सालों से राजयोग का अभ्यास कर रहे बीके परमजीत ने विषय पर बखूबी जानकारी दी।
उन्होने कहा, अकेलापन महसूस करना यह एक फीलिंग है। मेडिटेशन करने के पहले यह मुझे समझ में नही आता था, राजयोग कोर्स करने के बाद मुझे समझ मे आया। राजयोग में अलग अलग शक्तियों का अनुभव करने के बाद वह खतम् हो गई।

राजयोग मेडिटेशन से दूर हुआ अकेलापन: परमजीत
March 16, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करती बीके गोपी।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021
केक काटते हुए बीके जयंति एवम् भाई-बहने।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021