ब्रह्माकुमारीज ने भी कराया राजयोग मेडिटेशन
शिव आमंत्रण श्रीलंका। श्रीलंका के प्रसिद्ध योग गुरु डॉ. चैमिन वारनाकुला की 15वीं वार्षिक योग कार्यशाला का आयोजन महरागामा के नेशनल यूथ सेन्टर स्टेडियम में किया गया। इसमें द्वीप के कई क्षेत्रों से लगभग 2000 लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि एसएल आर्मी के पूर्व कमांडर लेफ्निेंट जनरल दया रायका समेत प्रेजिडेन्ट्स सिक्योरिटी यूनिट के अफसरों, प्रमुख व्यवसायिक व्यक्तियों, शिक्षाविद्, प्रमुख मीडियाकर्मियों समेत ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहन मौजूद थे। कार्यक्रम में डॉ. चैमिन ने राजयोग के बारे में बताते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभवों को सांझा किया। साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्था का परिचय भी दिया। इस अवसर पर बीके श्रीमा ने स्ट्रेस फ्र ी लिविंग के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। वहीं 1500 लोगों ने संस्था द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा राजयोग एवं तनावमुक्त जीवन के टिप्स की जानकारी हासिल की।

योगगुरु डॉ. वारनाकुला ने बताए राजयोग मेडिटेशन के फायदे
September 20, 2020 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करती बीके गोपी।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021
केक काटते हुए बीके जयंति एवम् भाई-बहने।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021