बच्चों के ई कैंप में बीके शक्तिराज के विचार
शिव आमंत्रण, कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरबा के बाल्को सेवाकेंद्र द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए ई कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ब्रेन पावर को बढ़ाने तथा एकाग्रता की शक्ति के बारे में जानकारी देने में मोटिवेशनल स्पीकर बीके शक्तिराज और बीके शेखर मुख्य वक्ता रहे।
मौके पर बीके शक्तिराज ने कहा, हमारे पास तीन सॉफ्टवेअर है मन, बुध्दि और इंटरनेट। इसको कहते है हार्ड डिस्क। मन कैसे काम करता है? मन काम करता है एक टीवी स्क्रीन के जैसा, ऑडिओ के जैसा, कान्शस माईंड। बुध्दि काम करती है वीडिओ कैमरे के जैसा, माऊस के जैसा। स्मृति काम करती है हार्ड डिस्क के जैसा। जादातर लोग अपने मन की शक्तियों का एक से दस प्रतिशत इस्तेमाल करते है। हमने कांपुटर को बनाया है तो हमारी स्मृति कांपुटर से जादा होनी चाहिए। वह सुपर पावर लॅपटॉप है लेकिन उसका इस्तेमाल आप कैसा करते है उसके उपर आपको उसका लाभ मिलेगा।