सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024
आध्यात्म से आंतरिक शक्तियों का विकास करें महिलाएं - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
आध्यात्म से आंतरिक शक्तियों का विकास करें महिलाएं

आध्यात्म से आंतरिक शक्तियों का विकास करें महिलाएं

राज्य समाचार हरियाणा

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बीके उर्मिला के विचार

शिव आमंत्रण, कादमा। ब्रह्माकुमारीज कादमा- झोझूकलां (हरियाणा) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारी बीके उर्मिला ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा, परमपिता परमात्मा शिव कल्याणकारी हैं जो हम सभी मनुष्य आत्माओं को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईष्र्या, द्वेष, घृणा, आलस्य आदि विकारों से दिव्य ज्ञान द्वारा छुटकारा दिला कर मनुष्य से देवता बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा, की स्वयंभू, अजन्मा, निराकार परमपिता परमात्मा शिव का दिव्य जन्मोत्सव ही शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
साप्ताहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं शिव ध्वजारोहण के साथ झोझूकलां के सेठ किशनलाल वाले मंदिर में धूमधाम से किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दिव्य गीतों एवं प्रवचनों का विशेष आकर्षण रहा। बीके उर्मिला, बीके वसुधा, डॉ. एकता पवार, मंजू वत्स, प्रोफेसर संगीता ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बीके उर्मिला ने कहा, की परचिंतन, प्रदर्शन, व्यर्थ की बातों को छोड़ अगर महिला पारिवारिक मूल्यों को अपनाएं तो अवश्य ही हम समाज को दिव्य व श्रेष्ठ बना सकते हैं क्योंकि महिला परिवार की धूरी है। उन्होंने कहा, कि एक महिला में वह शक्ति है जो परिवार को जोड़ें रख सकती है लेकिन यह तभी संभव है जब अध्यात्म को अपना कर आंतरिक शक्तियों का विकास करें।
सीएचसी झोझू की मेडिकल ऑफिसर डॉ. एकता पंवार ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं यह बड़ी खुशी की बात है। लेकिन आज आवश्यकता है महिलाओं को अपनी शक्तियों का सकारात्मक प्रयोग कर अपने बच्चों को सुसंस्कारित बनाने की। झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी बीके वसुधा ने कहा, कि परमपिता परमात्मा शिव एवं मातृशक्ति के दिन पर हम सभी ने दृढ़ संकल्प के साथ समाज को नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए तभी नव निर्माण होगा।
भारत विकास परिषद की बेटी बचाओ प्रकल्प की प्रांतीय संयोजिका मंजू वत्स ने कहा, कि बेटा बेटी को एक समान दर्जा दे समाज को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं। तभी हम नए भारत की कल्पना कर सकते हैं। महिला शिक्षण महाविद्यालय झोझूकलां की प्रोफेसर संगीता ने कहा, कि मातृशक्ति आध्यात्मिक और मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करें तो परिवार को एक सूत्र में बांध सकते हैं।
इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सैकड़ों भाई बहन उपस्थित थे। मंच संचालन बीके ज्योति ने किया।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *