सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय दिव्यांग सेवा के लिए एसबीआई ने प्रदान की ट्रेवलर गाड़ी दुनिया भर में दादी ने बढ़ाया नारी शक्ति का मान-मोहिनी दीदी दादी ने विश्वभर में पहुंचाया अध्यात्म-योग का संदेश शिविर में 381 रक्तवीरों ने किया रक्तदान आध्यात्मिक जागरूकता से समाज में परिवर्तन ला सकती है नारी एक-दूसरे को लगाएं प्रेम, खुशी, शांति और आनंद का रंग: बीके गीता दीदी
राजयोग जीवनशैली से स्वत: नशामुक्त बन जाएंगे - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राजयोग जीवनशैली से स्वत: नशामुक्त बन जाएंगे

राजयोग जीवनशैली से स्वत: नशामुक्त बन जाएंगे

बिहार राज्य समाचार

व्यसन मुक्त भारत अभि यान के अंतर्गत व्यसन मुक्त बि हार अभि यान का जि ला स्तरीय शुभारंभ निर्मला उत्सव पैलेस में आयोजि त किया गया। इसमें मुख्या लय से आए मेडिक ल विंग के सचिव डॉ. बनारसीलाल शाह ने कहा कि जैसे भारत छोड़ो नारे से अंग्रेजों को भगाया, वैसे नशा छोड़ो अभि यान के नारे से भारत को व्यसन मुक्ति -नशा मुक्त बनाएंगे। भारत देवताओं का
देश रहा है। ऐसे कोई भी चीज देवताओं को नहीं स्वीकार है, वैसे हमें भी स्वीकार नहीं होनी चाहिए। आज देश 65 परसेंट युवा नशे के शिकार हैं। राजयोग जीवन शैली को अपनाकर, हम सहज और स्वत: नशा मुक्त बन जाएंगे।

विंग के सह सचिव डॉ. सचि न परब ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिदिन 37000 लोग नशा करने के कारण मरते हैं और 55000 लोग नशे के नए शिकारी बनते हैं। जिला सह प्रभारी सिविलसर्ज न डॉ. सुनील कुमार सिन्हा , नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे,जिविका के डीपीएम उमाशंकर भगत, एसडीओ प्रशांत कुमार, मलेरिया पदाधिकारी रविंदर यादव, सेवाकेन्द्र संचालिका बीके बंदना दीदी, बीके संजय, शिवहर सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके भारती बहन ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन बीके डॉ. फलक ने किया। डॉ. रेनूचटर्जी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन प्रसाद और माउंट आबू से आए बीके प्रेम विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *