सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर)
हमारा सोचना, बोलना, करना समान हो: शिवानी दीदी - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
हमारा सोचना, बोलना, करना समान हो: शिवानी दीदी

हमारा सोचना, बोलना, करना समान हो: शिवानी दीदी

छत्तीसगढ़ राज्य समाचार

अच्छी सोच, बेहतर जिंदगी: इंडोर स्टेडियम में शिवानी दीदी को सुनने उमड़े लोग, एक झलक पाने के लिए दिखे उत्सुक

शिव आमंत्रण, रायपुर (छग)| ब्रह्माकुमारीज़ के शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर की ओर से इंडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पधारीं जीवन प्रबन्धन विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने अच्छी सोच बेहतर जिन्दगी विषय पर कहा कि हमारा सोचना, बोलना और करना समान होना चाहिए, तभी हमारे विचारों की तरंगें अच्छी होंगी। इसलिए सदैव अच्छा सोचें, सबके कल्याण का सोचें, सभी को दुआएं देंं। क्योंकि जो हम संकल्प करते हैं वह तरंगित होकर प्रकम्पन (वायब्रेशन) के रूप में दूसरों तक पहुंचते हैं। पुरानी बातों को क्षमा करें और भूल जाएं। उसे गांठ बांधकर न रखें। दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ राजयोग मेडिटेशन से करना चाहिए। निज स्वरूप की याद से हमारी सोच अच्छी बनेगी। हमारी स्क्रीन को देखने कीआदत बन गई है।

सारा दिन मोबाइल और टेलीविजन की स्क्रीन को देखते हैं जिससे हमारी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। यह भी एक तरह का नशा बन गया है जो कि हमारी आदत में शामिल हो चुका है। इसे बदलने की जरूरत है। हम अपने संस्कार को बदलकर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। इसे लीडरशिप क्वालिटी कहते हैं। हम अपना निरीक्षण करने की बजाए दूसरों को देखने लगते हैं और उनकी गलतियां निकालने लगते हैं। इसलिए हमें अपने ऐसे बुरे संस्कारों को बदलने की जरूरत है। संस्कार कैसे बनता है यह प्रोग्रामिंग ज्ञात होने पर संस्कार बदलना आसान हो जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, गृहनिर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, सन्त साईं युधिष्ठिरलाल, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, ब्रिगेडियर विग्नेश सिंह, केन्द्रीय सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक संजय सिंह, महापौर एजाज ढेबर, निगम सभापति प्रमोद दुबे, पूर्वविधायक श्रीचन्द सुन्दरानी, क्षेत्रीय निदेशिका हेमलता दीदी, आशा दीदी, सविता दीदी सहित
बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *