सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
परमात्मा एक, विश्व एक परिवार है: राजयोगिनी उर्मिला दीदी - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
परमात्मा एक, विश्व एक परिवार है: राजयोगिनी उर्मिला दीदी

परमात्मा एक, विश्व एक परिवार है: राजयोगिनी उर्मिला दीदी

मुख्य समाचार

– संगम भवन में संत सम्मेलन आयोजित
– शॉल ओढ़ाकर किया संत-महात्माओं का सम्मान

शिव आमंत्रण, आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सिटी में स्थित पारसी चाल संगम भवन सेवाकेंद्र की ओर से संत सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें शहर के सभी मंदिरों के पुजारी, महंत और ट्रस्टी ने भाग लिया। समापन पर सभी का शॉल ओढ़ाकर, पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
सम्मेलन में आईं मुख्य वक्ता ज्ञानामृत पत्रिका की संपादिका राजयोगिनी बीके उर्मिला दीदी ने कहा कि सर्व आत्माओं के पिता परमपिता शिव परमात्मा उसकी हम संतान सभी मनुष्य आत्माएं आपस में भाई-भाई हैं। इस भावना से वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को मजबूत करना है। परमात्मा एक, विश्व एक परिवार है इस भावना से विश्व परिवर्तन करने का शुभ संकल्प लेना है।

अच्छे काम में सहयोग करें-
सम्मेलन के विशेष अतिथि ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर के महंत जनकपुरी महाराज ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि आज से अच्छे काम के लिए मन में भाव रखेंगे। जो कोई अच्छा काम कर रहा है उसका सहयोग देंगे। अच्छा काम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सभी रोज मंदिर जरूर जाएं। भगवान की आराधना करें। प्रभु का ध्यान करें। जीवन में कुछ भी करें लेकिन ईश्वर से जरूर जुड़े रहें। बिना ईश्वर के मुक्ति नहीं मिल सकती है।

सम्मेलन में विचार व्यक्त करते अतिथि। 

सभी को एकता के साथ काम करना होगा-
अतिथि हनुमान टेकरी के महंत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें आबू रोड शहर को व्यसनमुक्त कराना है। हम ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के साथ मिलकर अपने शहर को सुंदर बना सकते हैं। इसे नशामुक्त बना सकते हैं। आज जरूरत है तो हम सभी को एक साथ एक मंच पर आकर एकता दिखाने की।  एकता के बल से ही बदलाव आएगा। समाज बदलेगा। शहर बदलेगा।

आप सभी भी परमात्मा के बच्चे हैं-
धार्मिक प्रभाग के बीके अचुत भाई ने कहा कि परमात्मा का घर आप सभी का घर है। इसलिए आप सभी मेहमान नहीं परमात्मा के बच्चे हैं। आपका अधिकार है परमात्मा के घर में आने का आप सभी का दिल से स्वागत है। बीके सुप्रिया बहन ने सभी को राजयोग के माध्यम से शांति की गहन अनुभूति कराई। बिजली विभाग के प्रमुख बीके सुधीर भाई ने संचालन किया। बीके गीता बहन एवं देवेंद्र भाई ने भी विचार व्यक्त किए। बीके देबु भाई ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आबू रोड शहर के सौ से अधिक मंदिरों के पुजारी, महंत, संत-महात्मा और ट्रस्टी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *