हम जिम्मेवार नही है किसी की कमजोरी या कोई परिस्थिति के ।
शिव आमंत्रण, लेस्टर। यूके के लेस्टर में ब्रह्माकुमारीज़ के हार्मनी हाउस द्वारा एंगर फ्री लाइफ यानि क्रोध मुक्त जीवन विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लंदन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गोपी ने उदाहरणों के द्वारा बताया कि क्रोध क्या है और इसे दूर कैसे किया जा सकता है। बीके गोपी ने कहा, कि झूट माना आप कुछ छिपा रहे हो, सिध्द कर रहे हो या सत्य की एनर्जी से खिलाफ जा रहे हो। लेकिन व्हाईट लाईट को झूट नही कहेंगे। क्योंकि वह सत्यता को प्रोटेक्ट कर रहा है। किसी के सेल्फ रिस्पेक्ट को प्रोटेक्ट कर रहा है, किसी की डिग्रिटी को प्रोटेक्ट कर रहा है। ये भी देखना है कि किसी की कमजोरी या कोई परिस्थिति के हम जिम्मेवार नही है। ये ड्रामा अनुसार एक परिस्थिति है, जो विविध फैक्टर्स से बनी हुई है। इस दौरान लेस्टर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुकांती ने विषय पर गहराई से चर्चा की जिसके बाद बीके गोपी ने क्रोधमुक्त बनने के लिए राजयोग का अभ्यास भी कराया।