- युवा प्रभाग की ओर से पूरे देश में एक साथ, एक दिन और एक समय पर निकाली गई वॉक फॉर पीस
- युवाओं ने शांति पदयात्रा से दिया सद्भावना का संदेश
- नगर के प्रमुख मार्गों से निकली यात्रा, शांति का दिया संदेश
शिव आमंत्रण, बीना/मप्र। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के युवा प्रभाग की ओर से नगर में रविवार सुबह 6 बजे युवा शांति पदयात्रा निकाली गई। इसका मकसद युवाओं में शांति की शक्ति, सद्भावना, सौहाद्र्र, एकता और आध्यात्म और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना था। यात्रा की शुरुआत ज्ञान शिखर सेवाकेंद्र से की गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस सेवाकेंद्र पहुंची, जहां समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि कैथोरिया ने कहा कि सुबह सूर्योदय से पहले जल्दी उठना चाहिए। इससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। ब्रह्माकुमारीज में आकर मेडिटेशन करेंगे तो मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे। संस्थान द्वारा समाजहित में कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में जागृति आएगी। उनका आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज दीदी ने कहा कि सबसे बड़ी शक्ति होती है मन की शक्ति। सुबह रोज ऊं ध्वनि करने और राजयोग ध्यान करने से हमारी मन की शक्ति बढ़ती है।
पूरे देश में एकसाथ निकाली गई है यात्रा-
युवा प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक बीके जानकी दीदी ने कहा कि 11 जून को ब्रह्माकुमारीज के देशभर में स्थित सेवाकेंद्र के माध्यम से युवा शांति पदयात्रा एक ही समय पर निकाली गई। भारत सरकार के खेल मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा वाई-20 एजेंडा फॉर यूथ चलाया जा रहा है। जिसका मकसद युवाओं में खेल, तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। उन्हें सक्रिय गतिविधियों से जोडऩा है ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके। यात्रा में शहर के युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित-
समापन पर सभी को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद रशीद शेख, मंजू बुंदेला ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवा हर बात को पहले समझें फिर निर्णय लें। हम शांतिदूत हैं, तो हमारे कर्म भी उसी अनुसार होना चाहिए। इस मौके पर बीके मधु दीदी, बीके रिया दीदी, विभा राजपूत, शिवांगी राजपूत सहित स्कूल-कॉलेज के युवाओं ने यात्रा में बड़े ही उत्साह से भाग लिया।