शिव आमंत्रण, रायपुर (छत्तीसगढ़)। ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्व शान्ति भवन चौबे कॉलोनी में समर कैम्प आयोजित किया गया। शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी वि .वि . के कुलपति डॉ. एमके वर्मा , सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, बीके सविता दीदी और बीके स्मृति दीदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कुलपति डॉ. वर्मा ने कहा कि रोज रात को सोने से पहले दस मिनट अपने से बातें करें और अपनी दिनचर्या को चेक करें। ऐसा करके आप स्वयं ही अपना अच्छा दोस्त बन सकते हैं। स्वयं से बात करने से खुद को सुधारने का मार्ग अपने अंदर से ही आपको मिलेगा। आप स्वयं ही अपना गुरू बन जाएंगे। सूचना आयुक्त आईएएस अशोक अग्रवाल ने बताया कि मेरा बचपन छोटे से गांव में बीता जहां बिजली नहीं थी। लालटेन की रोशनी में पढ़कर वह बड़े हुए। किन्तु सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें आगे बढऩे में मदद की। यह जरूरी नहीं कि हरेक बच्चा आईएएस या आईपीएस बने। अपनी योग्यता को पहचान कर आगे बढ़ें तो सफलता अवश्य मिलेगी। बीके सविता दीदी ने कहा कि 19 वर्षों से संस्थान में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर बच्चों के व्यक्तित्व का विकास कैसे हो यह शिक्षा दी जाती है। बीके स्मृति दीदी ने सफलता की परिभाषा बताई। संचालन बीके स्नेहमयी दीदी ने किया।
रात को सोने से पहले दस मिनट अपने से बातें करें और दिनचर्या चेक करें
June 7, 2023 छत्तीसगढ़ राज्य समाचारखबरें और भी