गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम में बीके निर्मला के विचार
शिव आमंत्रण, रांची। झारखंड के रांची सेवाकेंद्र के द्वारा भी गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने गुरू पूर्णमा का महत्व बताया और सभी से परमात्मा सतगुरू की शिक्षाओं को जीवन में अमल करने की प्रेरणा दी। वहीं कार्यक्रम के अंत में सेवाकेंद्र पर आने वाले बीके सदस्यों ने बीके निर्मला का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
बीके निर्मला ने कहा, अंध:कार मिटानेवाले को गुरू कहा जाता है। इसलिए बोलते है ज्ञान सूर्य प्रगटा अज्ञान अंधेर विनाश। काम, क्रोध, लोभ, मोह को दूर करके सच्चे सद्गुरू हम आत्माओं में सद्गुणों का प्रकाश लाते है और विकारों का नाश करते है।