शिव आमंत्रण, दिल्ली। आगरा के सांसद प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया और उन्हें न्याय और कानून राज्यमंत्री बनाया है जिसके चलते आगरा के पीपल मंडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता, बीके सूर्यमुखी और बीके दर्शन ने एस पी सिंह बघेल को नए पद की ढ़ेर सारी बधाई दी और समाज कल्याण की दिशा में अपनी जि़म्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीके सदस्यों ने नवनियुक्त न्याय और कानून राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल व उनकी धर्मपत्नी मधु बघेल को ईश्वरीय सौगात भेंट कर राजयोग से भी अवगत कराया तथा संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।
न्याय और कानून राज्यमंत्री बघेल से पीपल मंडी के बीके बहनों की मुलाकात
September 10, 2021 उत्तर प्रदेश राज्य समाचारखबरें और भी