सादाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना के विचार
शिव आमंत्रण, सादाबाद। गुरुपुर्णिमा पर्व का महत्व बताते हुए सादाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना ने कहा, गुरू के बिना ज्ञान नही है। जीवन में गुरू का स्थान महत्वपूर्ण है । गुरु अनेक भी हो सकते है। जिस व्यक्ति या वस्तु से जो भी सीखने को मिले वह गुरु है लेकिन सतगुरु एक परमात्मा शिव ही है जिसके लिए सत्यम शिवम सुन्दरम कहा गया है। शिव के लिए कहा जाता है कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश शिव की आराधना करते है । शिव के लिए ही कहते है, तीनो देवा करें एक ही की सेवा। वास्तव में सतगुरू कोई देहधारी नही हो सकता। सतगुरु तो अजन्मा, अभोक्ता है, जो सदा शिव है। हम सभी का कल्याण शिव ही करते है ।
कार्यक्रम के मध्य में कुमारी आकांक्षा गौतम ने भगवान शिव के लिए एक सुंदर नृत्य सतगुरु प्यारे का दरबार बडा सोडा है गीत पेश किया। नन्ही बालिका का सुंदर नृत्य देखकर सभा में सभी मंत्रमुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रेटर नोइडा से आयी एक छोटी कुमारी आकांक्षा गौतम ने एक सुंदर भजन नेकी की राह पर चलना है अपनी मधुर आवाज में गाकर किया ।