ऑनलाइन कार्यक्रम मे डॉ. मोहित गुप्ता के विचार
शिव आमंत्रण, माउण्ट आबू। हाइपर टेंशन आखिर क्या है और यदि ये कोई बीमारी है तो इसके दुष्प्रभाव क्या है और इससे हम स्वयं का बचाव कैसे कर सकें इन तमाम बातों के प्रति आम लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू के मेडिकल विंग द्वारा वल्र्ड हाइपर टेंशन डे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मॉडरेटर बीके श्रीनिधि ने नई दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता से कन्वर्सेशन के ज़रिए हाइपर टेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का प्रयास किया।
कई लोग कहते है कि हमको हायपर टेन्शन नाम की कोई बीमारी है इसका पता भी नही था। तो आप इसके बारे में कुछ जानकारी देंगे? इस सवाल के जबाब में डॉक्टर मोहित गुप्ता ने कहा, हायपर टेन्शन वर्ड ही बताता है कि आर्टरीज के अंदर ब्लड का इन्क्रिज हो जाना। आर्टिस्ट के अंदर ब्लड थोडा होना भी चाहिए लेकिन ये ब्लड प्रेशर एक विशिष्ट लेवल से ऊपर जाता है तब ये हमारे अलग अलग अंगोंपर प्रभाव डालता है। इसलिए इसकी जागरूकता बहुत इंपार्टंट है।