शिव आमंत्रण, राउरकेला। ओडि़शा के राउरकेला सेवाकेंद्र द्वारा मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के तहत एनआईटी के सुरक्षा बल कर्मियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीके राजीव, बीके चितरंजन और बीके धनंजय ने सुरक्षाकर्मियों को राजयोग के लाभ बताए और नशामुक्त जीवन बनाने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई।
इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से देते हुए सभी को सहज राजयोग का अभ्यास भी करवाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा करीब 60 सुरक्षा कर्मियों ने यह दृढ़ संकल्प भी लिया की इस जहर को अपने जीवन में कभी स्वीकार नहीं करेंगे एवं अपने प्रियजनों को भी इससे बचाएंगे। इस मौके पर सभी ने राजयोग सीखने की इच्छा भी उजागर की।
कार्यक्रम का संचालन बीके राजीव सहित बीके चित्तरंजन और बीके धनंजय ने संपन्न किया। सभी आमंत्रित मेहमानों को बीके उर्वशी ने ईश्वरीय उपहार देकर राजयोग को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा देते हुए सभी का मुख मीठा करवाया।
यह कार्यक्रम एनआयटी कैम्पस में सुरक्षा कर्मियों के आवासीय ब्लॉक में रखा गया था।
60 सुरक्षा कर्मियों ने लिया व्यसनमुक्ति का दृढ़ संकल्प
April 7, 2021 ओड़ीशा राज्य समाचारखबरें और भी