शिव आमंत्रण,आबू रोड। परमात्मा मिलने से पहले मेरा जीवन पूरा अंधेरों से भरा था। मुझे हर पल चिंता, डर रहता था। मेरा भविष्य क्या होगा? हमेशा पढ़ाई व परिवार को लेकर चिंता रहती थी जो आजकल युवावर्ग में समान्यत: देखने को मिलती है। मन हर वक्त परेशान व अशांत रहता था। फिर मैं ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ी जहाँ राजयोग सिखाया जाता है। राजयोग के द्वारा हम स्वयं को परमात्मा से जोडक़र सर्व शक्तियों से भरपूर करते हैं। मैं स्वयं राजयोग द्वारा अनुभव किया है और मेरा जीवन सच्ची शांति, सुख और प्रेम से भरपूर हो गया है। ऐसा महसूस होता है कि भगवान सदा मेरे साथ है। अत: मेरी राय है एक बार राजयोग जरूर सिखे, आपका मन ज्ञान के प्रकाश और शक्तियों से आलोकित हो जायेगा और जीवन प्रभु प्यार में धन्य धन्य हो जायेगा।
राजयोग के निरंतर अभ्यास से जीवन बना आसान
March 17, 2021 बातचीतखबरें और भी