सबलगढ़ के कार्यक्रम में व्यक्त विचार, 3600 लोगों ने लिया लाभ
शिव आमंत्रण, सबलगढ़। म.प्र के सबलगढ़ सेवाकेंद्र द्वारा भारत विश्वगुरू बनेगा विषय पर परिवर्तन उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेल के रीजनल डायरेक्टर बीएल शर्मा, बीएमओ नरेंद्र शर्मा और डॉ. ब्रिजेश गोयल ने कहा, कि सबलगढ़ के सभी गांव को गोकुल गांव में बदलना होगा। इस तरह धीरे धीरे जब भारत के सभी गांव गोकुल गांव बनेंगे तो भारत पुन: विश्व गुरू कहलाएगा और गोकुल गांव बनाने के लिए सबलगढ़ में कुटघन गांव को सबसे पहले चुना गया है।
इसके साथ ही सभी अतिथियों और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम ने गोकुल गांव बनाने के लिए सभी से नशामुक्त जीवन बनाने और शाश्वत यौगिक खेती के साथ राजयोग को दिनचर्या में शामिल करने का आहवान किया। इस दौरान तकरीबन 3600 से अधिक गांव वासियों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।