न्यूयॉर्क से बीके डोरथी के विचार
शिव आमंत्रण, न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी में ब्रह्माकुमारीज़ के पीस विलेज द्वारा क्रिसमस और नए साल के आगमन पर स्प्रिचुअल गिफ्ट के तौर पर 12 डेज़ ऑफ क्रिसमस नामक स्पेशल इंस्पीरेशनल एक्सपीरियंस ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डोरथी ने अपने प्रेरणादायी अनुभवों से सभी को प्रोत्साहित किया और कॉमेंट्री द्वारा सुंदर और अनुभूतिदायक योगाभ्यास कराया।
इस मौके पर बीके डोरथी ने कहा, राजयोग मे हम सबके आत्माओं के पिता शिव परमात्मा जिसको भगवान कहते है उनसे मिलना होता है और वह आत्मिक स्वरूप मे होता है। इस दुनिया से अलग ज्ञान शिव परमात्मा देते है और ज्ञान के आधार से उंचे स्वमान भी देते है। उस स्वमान मे आप रहेंगे तो विविध शक्तियों का अनुभव होता है। लेकिन बहुत बार ये देखा जाता है कि वह जितनी उंची अवस्था मे हमको देखते है उतना हम अपने को नही समझते इसलिए श्रेष्ठ स्थिति का अनुभव नही होता। तो वह जैसा बताते है उस अनुसार चलेंगे तो अलग अलग शक्तियों का अनुभव होगा, शक्तिया और खुशी अपरिमित रूप में मिलेगी।