सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन-
किसान करता है पूरी ईमानदारी से सेवा - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
किसान करता है पूरी ईमानदारी से सेवा

किसान करता है पूरी ईमानदारी से सेवा

मध्य प्रदेश राज्य समाचार

आज जरुरत है यौगिक खेती को अपनाने की,गाडरवारा में किसान दिवस पर व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, गाडरवारा। ब्रह्माकुमारीज़ के ग्राम विकास प्रभाग और मध्य प्रदेश के साईंखेड़ा सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राकेश खेेमरिया, कृषि समिति जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, गाडरवारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिला, साइंखेड़ा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वंदना समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे और किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए उसका समाधान बताया।
बीके उर्मिला ने अपने आशीर्वचनों में बताया, की वर्तमान समय कोई नहीं चाहता की हमारा बेटा किसान बने। क्योंकि अन्नदाता किसान का सम्मान नही होता। वह ठंडी, बरसात या भीषण गर्मी मे भी अपना काम पूरी ईमानदारी से करता है। वर्ष मे सिर्फ 1 दिन राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान का सम्मान करने के बजाए हम सभी हर समय क्यों न किसान को सम्मान दे। संतुष्टी न होने के कारण किसान दिन प्रतिदिन प्रकृति से दूर होता जा रहा हैै। लेकिन जिन किसानों को कृषि का महत्व मालूम है वह देश – विदेश से भी नौकरी छोड़ कर यौगिक और जैविक खेती कर रहे है, समृद्ध बन रहे है। आज किसानों को उनका अनुसरण कर यौगिक खेती अपनाने की जरुरत है।
बीके वन्दना ने अपने सम्बोधन मे बताया, कि परमात्मा जैसे एक दाता है वैसे दुसरा दाता अन्न दाता किसान है। लेकिन किसान आज आर्थिक तंगी से जुझ रहा है। रायसनिक खेती के बजाए अगर किसान प्राचीन पद्धति से शाश्वत यौगिक खेती करे तो कम लागत मे अधिक उपज और पौष्टिक अन्न पैदा कर सकता है। किसान समृद्ध होगा तभी हमारा देश समृद्ध होगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ने पूर्व राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री के नारे मे समय अनुसार एक वाक्य और जोडा है। वह है ‘जय जवान, जय किसान, जय ईमान’ क्योंकि किसान पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करता है।
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राकेश खेेमरिया ने उत्तम खेती, मध्यम व्यापार और कनिष्ट नौकरी विषय पर प्रकाश डाला।
कृषि समिति जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, कीरत सिंह पटेल, राजेन्द्र शर्मा, श्रीमति हेमलता शर्मा, मनोज राय, बीके शिवदयाल
आदि ने यौगिक जैविक खेती के अपने -अपने अनुभव साझा किये। बीके पुरुषोत्तम ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजयोग अभ्यास से हुई। मुख्य अतिथियों का गमछे पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। नन्ही सी कुमारी आराध्या के नृत्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित किये। बीके उर्मिला ने संस्थान की ओर से सभी किसानों का सम्मान किया और सौगात भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *