रांची में दीपावली पर्व पर बीके निर्मला के विचार
शिव आमंत्रण, रांची। झारखण्ड के रांची सेवाकेन्द्र पर चैतन्य लक्ष्मी नारायण की झांकी सजाई गई, इस अवसर पर एडवोकेट विशाल तिवारी, इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह ने शिरकत की और दीवाली पर्व की सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी, वहीं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला ने जीवन से अहंकार का अंधेरा मिटाने के साथ इस पर्व पर जीवन को रोशन करने की बात कही।
इस मौके पर एडवोकेट विशाल तिवारी ने कहा, लॉकडाऊन के दरम्यान हमे यह एक अच्छाअवसर मिला कि हम घरकी सफाई, अंदर की सफाई करे। लगता है कि इस प्रकाश पर्व सब ब्रह्माकुमार-कुमारियों की भी अंदर की सफाई हो गई है। इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह ने कहा, हमे यहां आकर इतना अच्छा लग रहा है कि हम बातों में बया नही कर सकते।
बीके निर्मला ने कहा, हम सब ज्ञान की ज्योत जगाकर, आत्मा की ज्योत जगाकर विश्व का अंधियारा मिटायेंगे। रोशनी सबको बहुत प्रिय लगती है इसलिए इसको रोशनी का पर्व भी कहा जाता है, प्रकाश पर्व भी कहते है।