सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन-
फीट इंडिया साईकिल रैली पहुंची आबू रोड, भव्य स्वागत - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
फीट इंडिया साईकिल रैली पहुंची आबू रोड, भव्य स्वागत

फीट इंडिया साईकिल रैली पहुंची आबू रोड, भव्य स्वागत

मुख्य समाचार

कोरोना कॉल में लोगों को स्वस्थ रखने के उदेश्य के साथ 900 किमी की पूरी करेगी यात्रा
आबू रोड, 19 सितम्बर, निसं। पर्यावरण संरक्षण, सर्वागिण स्वास्थ्य के उद्देश्य के साथ महात्मा गांधी की कर्म स्थली अहमदाबाद के सावरमती से प्रारम्भ हुआ फीट इंडिया रन इंडिया अभियान शुक्रवार को आबू रोड पहुंचा। 25 सदस्यों वाले इस अभियान का ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आनन्द सरोवर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसमें माउण्ट आबू सीआरपीएफ के आईजी अरूण कुमार, अभियान कमांडर एके पांडेय तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, लायंस क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता समेत कई लोगों ने दुपट्टा पहनाकर तथा पुष्प भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आईजी अरूण कुमार ने कहा कि यह अभियान सीआरपीएफ के दिव्यांग जवानों द्वारा आयोजित किया गया है। जिनका मकसद लोगों को स्वस्थता का संदेश देनेा है। इस 25 लोगों के अभियान यात्रियों के दल में पांच महिला यात्री भी है जो 9 सौ किमी की यात्रा कर महात्मा गांधी के 150 वे जन्म दिन के अवसर पर दिल्ली में अपनी भावनायें प्रकट करेंगे। इससे लोगों में एक उमंग उत्साह आयेगा। कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर एके पांडेय ने कहा कि इस गर्मी और विपरित परिस्थितियों में भी हमारे जवान लोगों को संदेश देने में कामयाब हो रहे है कि भारत माता की सेवा करना और देश का विकास करना एक बड़ा पुण्य है।
स्वागत के पश्चात ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि जवानों का यह प्रयास आम लोगों के साथ कोरोना से भयभीत लोगों में एक उम्मीद की किरण जगायेगा। इनके लिए जितना भी प्रयास किया जायेगा उतना ही कम है। इसलिए सबको मिलकर उत्साहवर्धन करना चाहिए।

9 सौ किमी की यात्रा तय करेंगे: कोरोना कॉल में सर्वागिण स्वास्थ्य के उद्देश्य को लेकर 17 सितम्बर को प्रारम्भ हुआ अभियान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ति पर दिल्ली में समाप्त होगा। इस अभियान के दौरान आने वाले शहरों गॉंवों तथा अन्य स्थानो विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर  लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर आरके सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, मोहम्मद अकबर मुख्य चिकित्साधिकारी, आन्तरिक सुरक्षा अकादमी, विजय चौधरी सहायक कमांडेट, डिप्टी एसपी ट्रेनी सुदर्शन] डॉ सुमित सहगल, संजय तिवारी, लायंस क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, डॉ राजकुमार, सुभाष कुमावत, डॉ एमपी बंसल, थानाधिकारी आनन्द कुमार, बीके भानू, बीके अमरदीप, बीके नितिन समेत कई लोग उपस्थित थे।

One comment

  • गोविन्द गुप्ता सिवनी एमपी says:

    बहुत ही शानदार प्रयास है।
    लोगों में भय हो गया है
    इससे पब्लिक में भय खत्म होगा।
    शिव बाबा इनको इस कार्य के लिए शक्ति प्रदान करे।
    ओम् सुख शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *