आप सभी के सहयोग और समर्थन से शिव आमंत्रण पत्रिका ने तमाम चुनौतियों के बीच लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण की भांति अपनी भूमिका निभायी। सात सालों में आपने इसके प्रकाशन के दौरान असीम प्यार दिया। इस पत्रिका से ब्रह्माकुमारीज संस्थान की विश्वव्यापी ईश्वरीय सेवाओं को एक नये कलेवर, रोचक कंटेंट तथा अनुभूति परक अनुभवों को लोागें को सामने रखने का प्रयास किया। जिसे आप सभी का बहुत प्यार मिला। जिससे हम इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में एक मुकाम स्थापित कर पाये। परन्तु पिछले सात महीनों से करोना की महामारी आ गयी और प्रकाशन बन्द हो गया। लेकिन फिर भी हमने आप सभी को इसकी सेवाओं को आपके पास उपलब्ध कराने का प्रयास किया। ई-पेपर के जरिए हमारी टीम लगातार प्रयास करती रही और हम सफल भी हुए। डिजिटल के युग में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संस्थान की ताजातरीन खबरों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमने बहुत ही सुन्दर वेबसाईट निर्माण की है। जिसमें ई पेपर से लेकर हर प्रकार की ताजा खबरें आपके पास उपलब्ध हो सकेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी को यह बहुत पसन्द आयेगी। इसे सब्सक्राईब करें और ज्यादा से ज्यादा लोागों तक इसके लिंक भेजें ताकि आध्यात्मिक सेवाओं और सशक्तिकरण का माध्यम उपलब्ध हो सके।
हर मुटठी में होगा शिव आमंत्रण
September 2, 2020 सम्पादकीयखबरें और भी