सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को आएंगे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय शांतिवन हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, दादी रतनमोहिनी पंचतत्व में विलीन देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में देवलोकगमन देशभर में रिकार्ड 48 हजार मेडिटेशन कार्यक्रम कर बनाया कीर्तिमान देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय दिव्यांग सेवा के लिए एसबीआई ने प्रदान की ट्रेवलर गाड़ी
85वीं शिवरात्री कार्यक्रम पर हो रही तालाब का शिलान्यास - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
85वीं शिवरात्री कार्यक्रम पर हो रही तालाब का शिलान्यास

85वीं शिवरात्री कार्यक्रम पर हो रही तालाब का शिलान्यास

अन्तर्राष्ट्रीय समाचार

शिव आमंत्रण, बीरगंज। नेपाल में बीरगंज के निर्माणाधीन पीस रिट्रीट सेंटर में प्रदेश नं. 2 के उद्योग, पर्यटन, वन तथा पर्यावरण मंत्री रामनरेश राय, प्रदेश सभा सदस्य ज्वाला शाह, नेपाली कांग्रेस शोभकार पराजुली, बीरगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रवीना समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिती में 85वीं शिवरात्री कार्यक्रम का आगाज हुआ और साथ ही रिट्रीट सेंटर में नवनिर्मित होरही तालाब का मंत्री रामनरेश राय द्वारा शिलान्यास भी किया गया। मन्त्री रामनरेश राय के मुख्य आतिथ्य में पत्रकार अभिनन्दन समारोह भी आयोजित हुआ।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके राजू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तनावमुक्त जीवन जीने की कई युक्तियां बतायी तो बीके रवीना ने निराकार परमात्मा शिव के अवतरण और दिव्य अलौकिक कर्तव्यों की जानकारी दी।

महाशिवरात्रि महोत्सव में गीता ज्ञानयज्ञ का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन करते हुए मंत्री रामनरेश, बीके रवीना तथा अन्य।

कार्यक्रम में प्रदेश सभा सदस्य ज्वाला साह, नेपाली कॉंग्रेस के नेता शोभाकर पराजुली, क्याम्पस प्रमुख राधेश्याम सिवाकोटी, कलैया प्रभारी बीके मिना, विश्वदर्शन भवन छपकैया प्रभारी बीके बेली, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके राजु घले, बीके गुणराज लामिछाने, विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, सुरक्षा संयन्त्र के प्रतिनिधि, प्रदेश एवं जिला स्तर के अन्य सन्चारकर्मी तथा विभिन्न स्थान से आए हुये राजयोगी भाईबहने उपस्थित थे ।

केप्शन : नवनिर्मित होरही तालाब का शिलान्यास करते हुए मंत्री रामनरेश राय तथा अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी