सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
दुनिया भर में दादी ने बढ़ाया नारी शक्ति का मान-मोहिनी दीदी दादी ने विश्वभर में पहुंचाया अध्यात्म-योग का संदेश शिविर में 381 रक्तवीरों ने किया रक्तदान आध्यात्मिक जागरूकता से समाज में परिवर्तन ला सकती है नारी एक-दूसरे को लगाएं प्रेम, खुशी, शांति और आनंद का रंग: बीके गीता दीदी एक-दूसरे को लगाएं प्रेम, खुशी, शांति और आनंद का रंग: बीके गीता दीदी ब्रह्माकुमारीज़ ने बनाया मेगा स्तन कैंसर जागरुकता सेशन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड
त्याग-तपस्या की रजत जयंती पर 50 बीके का किया सम्मान - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
त्याग-तपस्या की रजत जयंती पर 50 बीके का किया सम्मान

त्याग-तपस्या की रजत जयंती पर 50 बीके का किया सम्मान

पंजाब राज्य समाचार
  • मुन्नी दीदी के आतिथ्य में मनाया महोत्सव

शिव आमंत्रण, मोहाली/पंजाब। ब्रह्माकुमारीज़ की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी के मोहाली आगमन पर सुख शांति भवन फेज 7 सेवाकेंद्र पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मोहाली-रोपड़ सर्किल के 50 ब्रह्माकुमार और कुमारियों की रजत जयंती मनाई गई, जो 25 वर्षों से अधिक समय से त्याग-तपस्या और मानवता की सेवा का जीवन जी रहे हैं। सभी को विशेष सम्मान किया गया। समारोह में 600 से अधिक भाई-बहन मौजूद थे। दीप प्रज्वलन समारोह में 75 भाई-बहनों ने भाग लिया। गीत, कविता, नृत्य , भांगड़ा की प्रस्तुति दी गई। शहर के गणमान्य लोगों ने बीके मुन्नी दीदी को सम्मानित किया। बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि कम बोलने, धीरे-धीरे और मीठा बोलने की आदत डालें। आप कोई साधारण नहीं बल्कि विशेष आत्मा हैं। सर्वशक्ति मान की संतान होने के नाते, हर किसी को आपसे शांतिदायक शक्ति का अनुभव करना चाहिए। आज्ञाकारी, ईमानदार, विनम्र, विश्वास योग्य और भरोसेमंद बनें। हमेशा याद रखें कि यह आपकी वापसी की यात्रा है, इसलिए कभी भी लापरवाही न करें। माउंट आबू से पधारे बीके प्रकाश भाई, मोहाली-रोपड़ सर्कल के सेवाकेंद्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन और पंजाब की प्रभारी बीके उत्तरा बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए कॉलोनाइजर राजी व अग्रवाल, अजय गुप्ता और वेरका मिल्क प्लांट के महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने मुन्नी दीदी जी को विशेष रूप से सम्मानि त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *