सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मेडिटेशन से माइंड होता है डिट्रॉक्स: बीके शिवानी दीदी रेडियो मधुबन के सहयोग से महिलाओं को मिल रहा स्वरोजगार: एसडीएम खून गाढ़ा होने से होती हैं बीमारियां: पद्यश्री डॉ. खादरवली माउंट आबू से निकला शान्ति, राजयोग और अध्यात्म का संदेश आज विश्वभर में गूंज रहा है नारी को शक्ति बनाने का ऐसा संकल्प कि सारी जमीन-जायजाद बेचकर ट्रस्ट बनाया, संचालन की जिम्मेदारी सौैंपी और खुद हो गए पीछे दूसरों के प्रति मधुरता और करुणा का व्यवहार रखें आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई
40 दिन, एक हजार कार्यक्रम, 35 लाख लोगों तक पहुंचा संदेश - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
40 दिन, एक हजार कार्यक्रम, 35 लाख लोगों तक पहुंचा संदेश

40 दिन, एक हजार कार्यक्रम, 35 लाख लोगों तक पहुंचा संदेश

मुख्य समाचार

शिव आमंत्रण, आबू रोड ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जनवरी को शुभारंभ किए गए आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर महा अभियान को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के देशभर में स्थित सभी पांच हजार सेवाकेंद्रों पर उत्साह देखते ही बन रहा है। हर एक सेवाकेंद्र बड़े ही उमंग-उत्साह के साथ समाज के हर वर्ग तक आजादी के महानायकों की वीरगाथा, स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास और भारत की गौरवशाली परंपरा आध्यात्म और राजयोग का संदेश पहुंचाने के लिए जुटे हुए हैं। इस महा अभियान में लाखों ब्रह्माकुमार भाई-बहन अपने तन-मन-धन को सफल करते हुए भारत की गौवगाथा से जन-जन को रूबरू कराने में अपनी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। देशभर में 20 जनवरी से 28 फरवरी तक अभियान के तहत एक हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जहां 980082 लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया, वहीं 25 लाख से अधिक लोगों ने टीवी, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से देखा और सुना। साथ ही 30 से अधिक देशव्यापी अभियान जारी हैं। इन सभी अभियानों और कार्यक्रम का एक ही लक्ष्य है कि भारत की सनातन और महान संस्कृति से प्रत्येक भारतवासी रूबरू हो सके, ताकि वह अपनी महान परंपरा पर गर्व कर सके। ब्रह्माकुमारीज़ भी अपने स्थापना काल वर्ष 1937 से ही नैतिक मूल्यों की पुनस्र्थापना के कार्य में जुटी हुई है। बता दें कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक वर्षीय आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर महा अभियान शुरू किया गया है। अभियान का शुभारंभ 20 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सात अभियानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *