नौनिहालों के शिविर में बीके रितु की बच्चों को प्रेरणा
शिव आमंत्रण, कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरबा के बाल्को सेवाकेन्द्र द्वारा नौनिहालों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया, इस शिविर में बच्चों को प्रेरित करने के लिए मुम्बई से प्रेरक वक्ता बीके रितु को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। इस दौरान बीके रितु ने फ्लाई हाई विषय पर चर्चा करते हुए बच्चों को हर परिस्थिति में अपने मन को शांत रख कैसे खुश रहे इसकी प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने अंदर की कमी को कैसे जितना है व अपने गुणों को अटेंशन द्वारा कैसे निखारना है यह विधि बतलाई, बच्चों को कार्टून के माध्यम से व्यवहारिक ज्ञान से सींचा गया।
आगे सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विद्या ने बच्चों को परमात्मा के सत्य स्वरुप से अवगत कराया।
ऑनलाइन क्लास के शुरुवात में श्री व कुमकुम नामक दो बालिकाओं नें मनोरम नृत्य प्रस्तुत कर सबका हृदय मोह लिया, वहीं कार्यक्रम की शुरुवात रति व मान्या नामक दो बालिकाओं द्वारा रितु सिस्टर का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों को जो सुनाया उसको प्रैक्टिकल जीवन मे उतारने का होम वर्क दिया गया।
इस शिविर में अन्य कई सत्र भी आयोजित किए गए थे जिनका बच्चों ने भरपूर लाभ लिया। इस दौरान बाल्को समेत देश के अन्य कई राज्यों से भी कुल 572 बच्चों ने शिविर में विशेष रुप से सहभागिता की और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के गुर सीखे।