शिव आमंत्रण, सेंट पीटर्सबर्ग। रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग सेवाकेंद्र पर इंटरनेशनल वुमेंस डे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कॉन्सूल जनरल ऑफ इंडिया दीपक मिगलानी, सोशल पॉलीसीज़ कमीटी के अध्यक्ष एलेक्ज़ेंडर वैलरी गार्नेट्स ने अपनी शुभकामनाएं दी और विश्वविख्यात ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की गतिविधियों को जमकर सराहा।
इस उपलक्ष्य में सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष ने आंतरिक सुंदरता के 3 आध्यात्मिक रहस्य बताए और परमात्मा से अपना बुद्धियोग जोडक़र जीवन को सुखमय बनाने का आहवान किया।
सेंट पीटर्सबर्ग के वुमेन्स डे में कॉन्सूल जनरल की उपस्थिति
May 9, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी