बीके अस्मिता ने दिये आनलाइन विचार
शिव आमंत्रण, हैदराबाद। हम सभी का जीवन अति अनमोल है लेकिन इस अनमोल जीवन की क्वालिटी को हम कैसे बढ़ाएं इस बात पर चर्चा करने के लिए हैदराबाद के शांति सरोवर में एन्हैंसिंग क्वालिटी ऑफ लाइफ विषय पर ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अस्मिता ने बताया कि नकारात्मकता हमारी सोच को खराब करती है जिससे हमारे कर्म, व्यवहार और व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ता है। मुख्य बात किसी भी परिस्थिति में खुश रहने की है। उसके लिए मुझे अंदर से संपन्न रहना जरूरी है। वह संपन्नता मेडिटेशन से आती है। जितना आप परमात्मा के कनेक्शन में रहेंगे उतना अंदर से भरपूर रहेंगे। आप उसमे प्यार, शान्ति, खुशी, सहनशीलता आदि शक्तियों का अनुभव करते रहेंगे। जीवन में मुझे जो चाहिए वह मुझे मिल गया और कुछ पाने की जरूरत नही है ऐसा लगेगा।
इसके साथ ही जीवन की महत्ता बढ़ाने के टिप्स देते हुए राजयोग का अभ्यास कराया।