शिव आमंत्रण, सुरत। महिलाओं के सम्मान में गुजरात के सुरत में तीन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन निवासी बीके डॉ. सुनिता को सम्मानित किया गया। सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्ड्रस्टी के विमेन विंग द्वारा प्रतिभाशाली विमेन आयकन सदर्न अवार्ड से उनको सम्मानित किया गया। यह अवार्ड बीके सुनिता को फिल्म अभिनेत्री अप्रा मेहता द्वारा प्रदान किया गया। ऐसे ही भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विमेन चेतना अवार्ड का सम्मान बीके सुनिता को मिला।
इसी क्रम में सूरत के सचिन सेवाकेंद्र पर नारी समाज की वास्तविक वास्तुकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके सुनिता और सचिन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीना, पलसाना सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सविता को ग्लोबल डिवाइन विमेन अवार्ड सासंद दर्शना जरदोश और पूर्व महापौर अस्मिता शिरोया द्वारा प्रदान किया गया।

विमेन आयकन सदर्न अवार्ड से बीके सुनीता सम्मानीत
May 6, 2021 वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीजखबरें और भी

ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी को मिला "शक्ति अचीवमेंट अवार्ड"
वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीज 8 December 2023
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जुही चावला के हाथों ब्रह्मकुमारीज् के सदस्य सन्मानित
वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीज 11 October 2023