योग दिवस पर बीके मधु के विचार
शिव आमंत्रण, आगरा। आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम ने 7 वा अंतरराष्ट्रीय योग, आर्ट गैलरी म्यूजियम आगरा में व आर्ट गैलरी की गीता पाठशाला नगला लालजीत में मनाया।
कोरोना के चलते इस बीमारी को योग और योगा के द्वारा कैसे काबू पाया जा सकता है इस विषय पर ध्यान खिंचवाया गया। साथ ही विभिन्न आसनों के द्वारा कैसे शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है इसका प्रात्यक्षिक किया गया।
आगरा आर्ट गैलरी की प्रभारी बीके मधु एवम् बीके माला ने बताया, योग की आज इस दुनिया में बहुत आवश्यकता है क्योंकि आज की दुनिया में मनुष्य मानसिक तौर से बहुत ही कमजोर हो चुके हैं इस मानसिक बीमारी को दूर करने का एक ही उपाय है योग। योग का मुख्य उद्देश्य बताया गया मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना। योग के द्वारा हम अपने मन, समाज और विश्व को भी एक नई राह दिखा सकते हैं।