शिव आमंत्रण, जम्मू । सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत जम्मू में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के रीजनल हेडक्वार्टर में ‘एथिक्स एंड वैल्यू‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश कुमार, चीफ जनरल मैनेजर अमरजीत, तरुन बजाज, डी.जी.एम. सुधीर धार, सीनियर जनरल मैनेजर भावना माथुर मुख्य रुप से मौजूद थी।
इस अवसर पर बी.सी. रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुदर्शन ने नैतिकता और मूल्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, इस मौके पर उनके साथ राजयोग शिक्षक बीके रविन्दर एवं राजयोग शिक्षिका बीके नेहा भी उपस्थित रही।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन मे बताया नैतिकता और मूल्य का महत्व
November 7, 2020 जम्मू और कश्मीर राज्य समाचारखबरें और भी

जम्मू-काश्मिर राज्यपाल से बीके सदस्यों की मुलाकात
जम्मू और कश्मीर 10 February 2021