शिव आमंत्रण, इंदौर। भारत की पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं सांसद सुमित्रा महाजन को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज़ोन प्रभारी बीके आरती की तरफ से मीडिया प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके दुर्गा, बीके प्रमिला ने पुष्पगुच्छों से उनका स्वागत व सम्मान किया। साथ ही वर्तमान में चल रही संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए ईश्वरीय संदेश दिया। इस मौके पर बीके नारायण समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।
पद्मविभूषित सांसद महाजन का सम्मान
March 5, 2021 मध्य प्रदेश राज्य समाचारखबरें और भी