शिव आमंत्रण, आबूरोड। अजमेर डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें शांतिवन के राजयोग अभ्यासी बीके सागर ने द्वीतिय स्थान प्राप्त कर चमत्कार किया है। इसी खुशी को और बढ़ाने के लिए बीके सागर ने अजमेर डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा प्राप्त मेडल व सर्टिफिकेट को पुन: ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी और संस्था के महासचिव बीके निर्वैर से स्वीकार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि बीके सागर लम्बे समय से संस्थान के शांतिवन में रहते है और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि शाकाहारी भोजन, राजयोग ध्यान से किसी भी कार्य में सहज ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

अजमेर डिस्ट्रीक्ट बॉडी बिल्डिंग मे बीके सागर को द्वीतिय स्थान
April 21, 2021 वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीजखबरें और भी

ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी को मिला "शक्ति अचीवमेंट अवार्ड"
वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीज 8 December 2023
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जुही चावला के हाथों ब्रह्मकुमारीज् के सदस्य सन्मानित
वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीज 11 October 2023