सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
स्त्री को सम्मान देनेवाला घर चलता है सहज रूप से - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
स्त्री को सम्मान देनेवाला घर चलता है सहज रूप से

स्त्री को सम्मान देनेवाला घर चलता है सहज रूप से

मध्य प्रदेश राज्य समाचार

महिलाओं का योगदान विषय पर व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, नरसिंहपुर। म.प्र के नरसिंहपुर सेवाकेंद्र में परमात्म शक्ति द्वारा विश्व परिवर्तन के कार्य में महिलाओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बीके प्रीति ने कहा, कि एक महिला परिश्रमपूर्वक, अथक और अत्यंत सहजता के साथ बहुत सारी भूमिकाएं निभाती है। उसमे असीम सहन शक्ति होने के कारण सब को साथ ले जाने की भी कला है। इसलिए उसको शक्ति स्वरूपा कहा जाता है। जिस घर में स्त्री को सम्मान है वह घर भी सहज रूप से चलता है।
कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति संध्या कोठारी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमति विमला ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महिला समिति सदस्य श्रीमति प्रवीणा गोस्वामी, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति आशा शाह, पातंजलि योग समिति सदस्य इन्दु सिंह, भारत विकास परिषद महिला प्रमुख श्रीमति भारती कौरव, श्रीमति इति चांदोरकर, भगत सिंह वार्ड यादव कॉलोनी पार्षद श्रीमति सिया तिवारी, डॉ. साधना पटैल, डॉ. राजश्री पटैल एवं बीके प्रीति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कु. तेजस्विनी एवं कु. संयोगिता ने नृत्य के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *