शिव आमंत्रण, कॅनबेरा। ‘हू ओन्स योर हैप्पीनेस’ विषय पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित आनलाइन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टर्की में ब्रह्माकुमारीज़ के कॉर्डिनेटर बीके योगेश शारदा ने विस्तार से चर्चा की और अपने हैप्पीनेस इंडैक्स को बढ़ाने के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। यह कार्यक्रम गैबरियल मार्टिन ने कोािर्डनेट किया था।
मौके पर बीके योगेश ने कहा, अपना मन एक बच्चे जैसा है। उसको अच्छी तरह से समझायेंगे तो आप की हर बात मानता जायेगा। समझो कि किसी बात में मेरी हार हो गई तो मुझे सबसे पहले स परिस्थिति को तुरंत समझना होगा और उससे कुछ लेसन सीखना होगा। कौनसी चीज ने मुझे हरा दिया इस पर ध्यान देना होगा और हो सके तो लिख लेना होगा तो अगली बार उतने ध्यान से हम वो चीज कर सके। इस परिस्थिती से मुझे क्या सीख मिली है। एक बार आप ने लेसन लिया तो उस परिस्थिती को भूलना भी आपको आसान होगा। उसे उस जगह पर छोड दो और आप अगले मुकाम पर चलो। वह लेसन साथ लेकर चलो लेकिन उस सिच्युएशन को भूलते जाओ, पकड के नही बैठो, नही तो अकड जाओगे, जिंदा मौत जीना पडेगा। सिच्युएशन्स आती है चली भी जाती है। वह आती है आप को कुछ सीखाने, और मजबूत बनाने… ओ. के. चलते चलो।

सिच्युएशन्स आती है कुछ सीखाने लेसन लो, अगले मुकाम चलो
December 26, 2020 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करती बीके गोपी।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021
केक काटते हुए बीके जयंति एवम् भाई-बहने।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021