सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
कठिन समय में शांत रहना महानता की निशानी है: उप महानिदेशक अग्रवाल हम संकल्प लेते हैं- नशे को देश से दूर करके ही रहेंगे शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प
वैशाली नगर सेवाकेंद्र द्वारा फु्रटफुल जयपुर कैम्पेन शुरू - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
वैशाली नगर सेवाकेंद्र द्वारा फु्रटफुल जयपुर कैम्पेन शुरू

वैशाली नगर सेवाकेंद्र द्वारा फु्रटफुल जयपुर कैम्पेन शुरू

राजस्थान राज्य समाचार

शिव आमंत्रण, जयपुर। राजस्थान के वैशाली नगर-जयपुर सेवाकेंद्र में फ्रुटफुल जयपुर कैम्पेन का शुभारंभ किया गया। इस कैंपेन के तहत शहर भर में बह्माकुमारीज़ द्वारा आम, जामुन, अमरूद, आदि फलों के वृक्ष लगाए जाएंगे। बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, पार्षद रमेश चंद्र गुप्ता एवं औरैया के पूर्व मेयर अरविन्द शुक्ला जी तथा प्रो. बीके मुकेश की उपस्थिति में हुआ। इसी के साथ www.fruitfulljaipur.com वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इस कैंपेन के शुभारम्भ के अवसर पर वैशाली नगर सेवाकेंद्र के साथ सर्व प्रथम वैशाली नगर सरकारी डिस्पेंसरी में फलों के वृक्ष लगाये गए। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुनीता थाकन और अन्य स्टाफ मौजूद था।
इस मौके पर बीके सुषमा ने कहा, की सतयुगी संस्कृति के अनुसार देवी-देवताओं का भोजन फल ही होता है। यदि हम फलों के वृक्ष लगाते हैं तो फलों के साथ-साथ हरियाली भी होती है। प्रकृति की रक्षा के लिए हम सभी को अपना कर्तव्य समझते हुए एक साल हर एक ने कम से कम 7 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए।
अभियान का संपूर्ण विवरण देते हुए बीके मुकेश ने बताया, कि एक साल में एक मनुष्य को 7 वृक्षों के द्वारा प्रदान की हुई ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यदि हमने आज के समय को देखते हुए पर्यावरण की ओर ध्यान नही दिया तो मनुष्य का जीवन संकट में पड़ सकता है।
इस अभियान के द्वारा जन-जन में जाग्रति लाने के साथ ही साल भर मे 500 फलदायक वृक्ष लगाने का लक्ष्य इस कैंपेन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *