सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे तो मिलेगी सफलता: डॉ. जेपी मिश्रा सच्चाई-सफाई और सादगी की मिसाल था दादी का जीवन: बीके मुन्नी दीदी ब्रह्माकुमारीज़ देशभर में चलाएगी सम्मान के साथ वृद्धावस्था कार्यक्रम भारत आध्यात्मिक आधार पर बनेगा विश्व की महाशक्ति: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने का कराया संकल्प दादी ने तपस्यामय आदर्श जीवन और शिक्षाओं से लाखों लोगों को जीवन में नई दिशा दी है: तोगड़िया मेरी नजर में सैनिक और साधक एक समान हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मैसूर सेवाकेंद्र द्वारा नये वर्ष में 32 मान्यवरों का सम्मान। - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
मैसूर सेवाकेंद्र द्वारा नये वर्ष में 32 मान्यवरों का सम्मान।

मैसूर सेवाकेंद्र द्वारा नये वर्ष में 32 मान्यवरों का सम्मान।

राज्य समाचार

शिव आमंत्रण, मैसूर। नव वर्ष मे मैसूर सेवाकेंद्र पर कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मैसूर सबजोन की मुख्य समन्वयक बीके लक्ष्मी ने आने वाले दिनों के लिए सभी मेहमानों को शुभकामनाएं दीं। सभी मेहमानों को गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानितों में मैसूर जिला कलेक्टर श्रीमती रोहिणी सिंधुरी, मैसूर के विधायक ए. नागेंद, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी राजीव, रूष्ठ्र के कमिश्नर डॉ. ननेश, रूष्ठ्र की सचिव श्रीमति सविता, जीएसएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष श्री. श्रीहरी, मैसूर सिटी कॉर्पोरेशन के संयुक्त निदेशक श्री. जयसिम्हा, हड्डी रोग सर्जन और मानसा अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ, जेएसएस मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिल्पा, डेंटल सर्जन डॉ. नंदलाल, अपोलो असपताल के सलाहकार चिकित्सक डॉ. रवि पुराणिक, अधिवक्ता संघ, मैसूरु के उपाध्यक्ष श्री. प्रभु, मैसूर की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती पूजा डब्ल्यू / ओ श्री अग्रवाल, परमहंस योग थेरेपी सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष आरए सीताराम, लेखक और संगीतकार डॉ. गीता सीताराम का इसमे समावेश था। राजयोग मेडिटेशन के एक सत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *