शिव आमंत्रण, मैसूर। नव वर्ष मे मैसूर सेवाकेंद्र पर कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मैसूर सबजोन की मुख्य समन्वयक बीके लक्ष्मी ने आने वाले दिनों के लिए सभी मेहमानों को शुभकामनाएं दीं। सभी मेहमानों को गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानितों में मैसूर जिला कलेक्टर श्रीमती रोहिणी सिंधुरी, मैसूर के विधायक ए. नागेंद, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी राजीव, रूष्ठ्र के कमिश्नर डॉ. ननेश, रूष्ठ्र की सचिव श्रीमति सविता, जीएसएस ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष श्री. श्रीहरी, मैसूर सिटी कॉर्पोरेशन के संयुक्त निदेशक श्री. जयसिम्हा, हड्डी रोग सर्जन और मानसा अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ, जेएसएस मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिल्पा, डेंटल सर्जन डॉ. नंदलाल, अपोलो असपताल के सलाहकार चिकित्सक डॉ. रवि पुराणिक, अधिवक्ता संघ, मैसूरु के उपाध्यक्ष श्री. प्रभु, मैसूर की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती पूजा डब्ल्यू / ओ श्री अग्रवाल, परमहंस योग थेरेपी सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष आरए सीताराम, लेखक और संगीतकार डॉ. गीता सीताराम का इसमे समावेश था। राजयोग मेडिटेशन के एक सत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

मैसूर सेवाकेंद्र द्वारा नये वर्ष में 32 मान्यवरों का सम्मान।
January 21, 2021 राज्य समाचारखबरें और भी

भगवान ने सबसे ज्यादा शक्तिशाली, सहनशील महिला को बनाया: बीके भारती दीदी
राजस्थान 30 March 2023
आध्यात्मिक ज्ञान का नया शक्तिकेन्द्र बनेगा त्रिमूर्ति भवन
छत्तीसगढ़ 22 January 2023