सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई कठिन समय में शांत रहना महानता की निशानी है: उप महानिदेशक अग्रवाल हम संकल्प लेते हैं- नशे को देश से दूर करके ही रहेंगे शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना
मिलकर काम किया तो युवा जा सकते है आगे: सतेज पाटील - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
मिलकर काम किया तो युवा जा सकते है आगे: सतेज पाटील

मिलकर काम किया तो युवा जा सकते है आगे: सतेज पाटील

राज्य समाचार

कोल्हापुर सेवाकेंद्र के वर्धापन कार्यक्रम में व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, कोल्हापुर। आज का युवक सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के जाल में फंसकर अपनी क्रिया शक्ति का गलत उपयोग कर रहा हैं, तो उनको सही मार्गदर्शन अति आवश्यक है। इसके लिए उन्होने मिलकर काम करने की जरूरत है। कोल्हापुर सेवाकेंद्र के वर्धापन कार्यक्रम में जिले के पालक मंत्री सतेज पाटील ने व्यक्त किए।
पुणे – मीरा सोसायटी सब झोन के अंतर्गत ‘पीस पैलेस’, कोल्हापुर सेवाकेंद्र के 24 वे ‘वर्धापन दिन’ के उपलक्ष्य में तथा क्रिसमस के मौके पर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए ‘गुण गौरव समारंभ’ आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में, कोविड काल में अविरत सेवा देनेवाले कोल्हापुर जिले के पालक मंत्री सतेज पाटील, शिक्षक संघ, पुणे में नव निर्वाचित आमदार जयंत आसगांवकर तथा प्रसिद्ध उद्योगपती बाबा भाई वसा इन विभूतियों का सत्कार किया गया।
इसके साथ ही सेवाकेंद्र पर नियमित आनेवाले 35 भाई-बहने, जिन्होने विविध क्षेत्र में यश संपादन किया है, ऐसे गुणीजनों का भी सत्कार कोल्हापुर सेवाकेंद्र संचालिका बीके सुनंदा तथा अतिथी गणों के द्वारा किया गया।

जयंत आसगांवकर ने भी विद्यालय के शिक्षा विभाग के सहयोग से ‘वैल्यू एजुकेशन प्रोजेक्ट’ पर मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर खास कोल्हापुर टिंबर असोसिएशन के अध्यक्ष वसंतराव देशमुख, उद्योगपती बसवराज आजरी, नगरसेविका माधवी भोसल आदी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में बीके गीता ने सुमधुर गीत के द्वारा सभी का स्वागत किया। प्रारंभ मे बीके सुनंदा ने उपस्थित सभा को अपने आशिर्वचनों से लाभान्वित किया तथा समारंभ का समारोप करते हुए यशस्वी गुणी जनों कों आगे के लिए बधाइयाँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *