शिव आमंत्रण, बीरगंज। पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज सेवाकेंद्र में विश्व शांति दिवस पर क्षेत्रीय निदेशिका बीके रवीना के निर्देशन में नवनियुक्त मुख्य जिलाधिकारी असमान तामाड समेत जिला में नवनियुक्त प्रशासन, सुरक्षा, वाणिज्य तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के विशिष्ट पदाधिकारियों के सम्मान में स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। तो वहीं बुटवल के पीस रिट्रीट सेंटर में चार दिवसीय राजयोग मेडिटेशन एवं ईश्वरीय संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शिवराज अधिकारी समेत कई विशिष्ट लोगों को ब्रहाा बाबा का जीवन परिचय दिया तथा रिट्रीट सेंटर के निर्देशक बीके नारायण समेत सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बुटवल में स्मृतिदिनी स्नेह मिलन
February 27, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करती बीके गोपी।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021
केक काटते हुए बीके जयंति एवम् भाई-बहने।
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 October 2021