शिव आमंत्रण, पालनपुर। गुजरात के पालनपुर में नए सेवाकेंद्र का शिलान्यास विधायक नाथा भाई पटेल, बनास डेअरी के डायरेक्टर पारथी भाई चौधरी, रूद्र हॉस्पिटल के मालिक श्यामलाल भाई चौधरी, पूर्व तालुका प्रमुख महेन्द्र भाई, मेहसाना की प्रभारी बीके सरला, बड़ौदा के अल्कापुरी सेवाकेंद्र की प्रभारी डॉ. बीके निरंजना, माउण्ट आबू से आए बीके रमेश की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
दांतीवाडा में बनने वाले इस सेवाकेंद्र के भूमि पूजन के इस अवसर पर उत्तर गुजरात के लगभग 200 सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर कामना की, की यह भवन जल्दी बनकर तैयार हो और भविष्य में इस स्थान से अनेक लोगों को शिव का दिव्य संदेश प्राप्त हो।
पालनपुर सेवाकेंद्र का शिलान्यास……
December 19, 2020 गुजरात राज्य समाचारखबरें और भी