शिव आमंत्रण, बीरगंज। नेपाल के बीरगंज सेवाकेंद्र पर नववर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय निदेशिका बीके रवीना, मेयर विजय कुमार सरावगी, वरिष्ठ महिला समाजसेवी मधुराणा, डॉ. मंजू श्रेष्ठ समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने वैश्विक महसंकट से ग्रसित आत्माओं के प्रति शांति व सकारात्मकता का वायब्रेशन फैलाने के लिए 21 दिवसीय 121 घण्टा गहन राजयोग तपस्या साधना की तथा नव वर्ष मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित मेयर सरावगी ने कहा, कि ब्रह्माकुमारी संस्था एक सुंदर, सभ्य, आदर्श और विकृति रहित समाज की स्थापना का श्रेष्ठ कार्य कर रही है।

नववर्ष के आगमन पर बीरगंज में 121 घण्टा गहन राजयोग तपस्या साधना
January 31, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

बीके भाई-बहनों की वार्षिक मीटिंग आयोजित
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 31 August 2023
नेपाल के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 3 July 2023