जमशेदपुर में मनाया ऑनलाइन युवा दिवस
शिव आमंत्रण, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में युवा दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा स्टील एचआरएम के पूर्व प्रमुख ज्योति पांडेय ने कहा, कि युवाओं को स्वयं के अंदर की अच्छाई पर ध्यान देने की जरूरत है। तुलनात्मक वृत्ति के कारण आज युवा दिखावे में जी रहे है जो उसके पतन का कारण बन रहा है। कोल्हान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजू ने कहा, जादातर युवाओं में धैर्य की कमी हो जाती है। शांति को जीवन में महत्व देने से इसे ठीक किया जा सकता है। बीके अंजू ने इस मौके पर मेडिटेशन के जरिये शान्ति की शक्ति का अनुभव कराया। बीके आभा ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से कई प्रेरणादायक घटनाएं सुनायी।
संस्था के युवा प्रभाग की ओर से वैश्विक शान्ति के लिए युवा विषय को प्रोजेक्ट के जरिए दिखाया और समझाया गया।